जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय अस्पताल में पुनर्निर्मित सम्मेलन कक्ष ‘सुश्रुत:’ का उद्घाटन आज क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा द्वारा किया गया। यह कक्ष अस्पताल में आयोजित होने वाली नियमित बैठकों एवं चिकित्सा विमर्शों हेतु एक अत्याधुनिक सुविधा के रूप में विकसित किया गया है। इस अवसर पर श्री मित्रा ने अस्पताल परिसर का व्यापक निरीक्षण किया तथा सुविधाओं में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए। अपने उद्बोधन में उन्होंने अस्पताल के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित करते हुए इसे न केवल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र बल्कि पूरे ईसीएल की सांस्कृतिक और स्वास्थ्य धरोहर बताया। उन्होंने इसके संरक्षण और विकास को सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी बताया।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम चौधरी ने श्री मित्रा का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डाइबिटीज़ व एनसीवी की जांच की गई तथा उपस्थित जनों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकगण, अस्पताल कर्मचारी, सिविल अभियंता श्री नेहाल अहमद व श्री रवि मीणा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।