धनबाद। देश में पहली बार भारत की कोयला राजधानी के खदानों को पर्यटन के लिए खोला जा रहा है। इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत सबसे बड़ी कोयला खदानों में से एक झारखंड के धनबाद जिले के खदानों को 5 अगस्त, 2025 को पर्यटन के लिए खोला जा रहा है।
यह पहल धनबाद स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) द्वारा शुरू की जा रही है। इस पहल के तहत पर्यटक अब धनबाद के झरिया की भूमिगत खदान और भूली की ओपनकास्ट माइंस का दौरा कर सकेंगे। यह पहली बार होगा कि पर्यटक को कोयला खदानों के अंदर जाकर खनन की असल प्रक्रिया को बेहद नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।