रानीगंज । आर्ट ऑफ लिविंग रानीगंज की तरफ से बड़े पैमाने पर लक्ष्मी तुरु के पौधे लगाए हैं । इस पौधे को “स्वर्ग का पेड़” भी कहा जाता है । जो उत्तरी अमेरिका का मूल निवासी है । इसके बीजों से खाद्य तेल बनता है और अन्य भाग भी बहुत उपयोगी हैं । रानीगंज के पंजाबी मोड पुलिस फाड़ी एवं मेजिया थाना में लक्ष्मी तरु के पौधे प्रदान किये गये । संस्था के अध्यक्ष विकास खेतान एवं आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक रामप्रसाद भट्टाचार्या ने कहा कि इस पेड़ के पत्तों से सेकंड स्टेज तक के कैंसर का खात्मा संभव है । आंखों के रोग, एनीमिया, अंदरूनी फोड़ा, रक्तस्राव, पाचन प्रणाली, गैस एसिडिटी, हाइपर एसिडिटी, डायरिया, कोलाइटिस, चिकन गुनिया, हेपेटाइटिस, मलेरिया, फीवर, मासिक धर्म और सफेद प्रदर जैसी समस्याओं में भी लाभकारी है । बताया कि वाईएलटीपी प्रोजेक्ट के तहत पूरे भारत में पौधारोपण कार्य चल रहा है । संस्था की तरफ से सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि संगठन लोगों को लक्ष्मी तुरु के पौधे के लाभों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और लोगों को इन पौधों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । आर्ट ऑफ लिविंग का उद्देश्य स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को संरक्षित करना है । इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों को संस्था की तरफ से एमके मिश्रा ने सम्मानित किया ।