आसनसोल। आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बर्नपुर के 8 नंबर बस्ती इलाके स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी हाई स्कूल पहुंची। उन्होंने स्कूल की लचर व्यवस्था और अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसको लेकर विधायक ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों से बात की तो उन्हें पता चला कि स्कूल में कई विषयों के शिक्षक नहीं है, जिस वजह से कई विषय पढ़ाए नहीं जा रहे। विधायक ने कहा कि कुछ महीनो बाद उच्च माध्यमिक की परीक्षा होगी। लेकिन विद्यार्थियों का कहना है कि पॉलिटिकल साइंस हो या इकोनॉमिक्स इस पूरे शिक्षा वर्ष में इन दो विषयों का एक भी क्लास नहीं हुआ है। कुछ ऐसी ही हालत माध्यमिक के विद्यार्थियों की भी है। उनकी पढ़ाई के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं स्कूल के शौचालय की अवस्था भी बेहद खराब है। सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिए जाने की वजह से तकरीबन डेढ़ साल हो गए स्कूल में सफाई कर्मी नहीं है, जिस वजह से शौचालय साफ नहीं किया जा रहे हैं। अग्निमित्रा पाल ने कहा स्कूल 10.30 बजे शुरू होता है और 4.30 बजे तक चलता है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं समस्या का सामना करती हैं। उन्होंने कहा कि आज वह किसी को बिना बताए स्कूल में औचक निरीक्षण के लिए आईं थी। जब वह आईं तो देखा कि स्कूल के शिक्षक क्लास रूम में पढ़ा नहीं रहे वह बातचीत कर रहे थे और स्कूल के विद्यार्थी स्कूल के मैदान में और इधर-उधर घूम रहे थे। विधायक का कहना था कि अगर इसी तरह से स्कूल का संचालन होता रहा तो सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य क्या होगा। इनके साथ यह खिलवाड़ सिर्फ इसलिए किया जा है क्योंकि यह गरीब वर्ग से आते हैं और उनके अभिभावकों के पास इन्हें निजी स्कूलों में भेजने का सामर्थ्य नहीं है। विधायक ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने उन्हें बताया कि विधायक ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने उन्हें बताया की स्कूल के प्रिंसिपल 12 महीने में मुश्किल से 2 महीने ही स्कूल में आते हैं। ऐसे में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। स्कूल की ऐसी हालत हो गई है। उन्होंने कहा कि वह आज इस मुद्दे को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखेंगी और उसकी एक कॉपी मुख्यमंत्री को भी भेजेंगी। वहीं उन्होंने इस पूरे मुद्दे को डीआई को बताने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह स्कूल से निकलकर डीआई ऑफिस जाएगी और आज उन्होंने स्कूल में जो भी अव्यवस्था देखी उन सब की शिकायत वह डीआई कार्यालय में करेंगी।