बराकर । सावन के दूसरे सोमवारी के अवसर पर शिव भक्तों ने डीसरगढ़ त्रिवेणी संगम घाट से जल लाकर प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक किया । इस संबंध में बताया जाता है कि सावन के पावन महीने में काफी संख्या में शिव भक्त डीसरगढ़ स्थिति त्रिवेणी संगम रविवार रात को पहुंचते हैं । जहां आधे रात विश्राम करने के पश्चात त्रिवेणी में स्नान करके घाट पर स्थित शिव मंदिर में जला अभिषेक करने का पश्चात दोबारा त्रिवेणी का जल लेकर लगभग 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके । बोल बम का नारा लगाते हुए भक्ति भजनों में झूमते नाचते बराकर के बेगुनिया स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में पहुंचते हैं और क्रमबद्ध तरीके से मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को त्रिवेणी संगम के जल से अभिषेक करते हैं । इसी क्रम में आले सुबह सोमवार को भारी संख्या में शिव भक्त महिला पुरुष व बच्चे जल लेकर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया । वही विभिन्न संगठनों द्वारा सेवा शिविरों लगाकर शिव भक्तों के बीच चाय पानी बिस्कुट आदि खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कुल्टी प्रखंड, के सदस्य शिव भक्तों की सेवा में तैनात थे । जिन्होंने शिव भक्तों की लंबी लाइन को सुचारू रूप से लगाया तथा कमजोर बुजुर्ग तथा महिला शिव भक्तों को सहायता प्रदान कर रहे थे । इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया । वही संख्या के समय सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का बड़ा ही मनोरम सुंदर श्रृंगार किया गया । जिसके दर्शन करने के लिए काफी संख्या आस पास के श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । वही मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । वहीं कुछ जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि पिछले सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी डीसरगढ़ से बराकर जाने वाला मार्ग पूरा अंधकार में डूबा हुआ था । जिस कारण उन्हें आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । वही एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि जल चढ़ाने वाले कांवरियों के मार्ग में प्राइवेट टेक्नीशियन के माध्यम से बिजली का व्यवस्था किया गया था। लेकिन किसी अज्ञात कारण बस इलाका अभी भी अंधकार में डूबा हुआ है ।