रानीगंज। मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा और पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान मे रानीगंज के सर्राफ भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जहां मारवाड़ी समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह बारे मे जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच के मुख्य सलाहकार राजेश जिंदल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा 10 और 12 तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करने वाले मारवाड़ी समाज के युवाओं को सम्मानित किया जा रहा है कुल 100 युवाओं कोसम्मानित किया गया इनमें से ज्यादातर रानीगंज क्षेत्र के रहने वाले थे कुछ आसनसोल और जमुरिया के भी थे जो चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं उनका उत्साह बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया संगठन की तरफ से उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया और उपहार आदि दिए गए ताकि भविष्य में वह और आगे बढ़ सके उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभावान युवाओं को एक मंच प्रदान कर उन्हें उत्साह प्रदान करना है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज सराफ कार्यक्रम में उपस्थित है इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा केअध्यक्ष प्रतीक मोर तथा पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ सम्मेलन के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया भी विशेष रूप से उपस्थित है इसके अलावा दोनों ही संगठनों के तमाम सदस्यगण भी मौजूद थे।