

कोलकाता, 17 जुलाई। महानगर कोलकाता निवासी रचनाकार डा. सीमा गुप्ता को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2025 का कबीर कोहिनूर सम्मान दिया गया। अखिल भारतीय कबीर मठ के बैनर तले राजस्थान के छोटी खाटू में आयोजित एक भव्य समारोह में डा. गुप्ता को प्रमाण-पत्र और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के कई जाने-माने लोग बतौर अतिथि उपस्थित थे।