
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में Ministry of Environment, Forest & Climate Change (MoEFCC), भुवनेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय की वैज्ञानिक डॉ. शाहिदा परवीन काजी ने पर्यावरण अनुपालन से जुड़ा निरीक्षण किया। उनके साथ ईसीएल मुख्यालय से पर्यावरण अधिकारी श्री नितिन बिजली और सुश्री कीर्ति ताम्ता उपस्थित रहीं। निरीक्षण से पूर्व क्षेत्रीय सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा, महाप्रबंधक (संचालन) श्री अनंत घोष सहित अन्य विभागीय प्रमुख मौजूद रहे। डॉ. शाहिदा ने इस अवसर पर पर्यावरण की महत्ता को रेखांकित करते हुए कोयला उत्पादन व प्रेषण के दौरान पर्यावरण संरक्षण के सभी नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया।क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री मित्रा ने मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों के पालन का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान डॉ. शाहिदा ने नारायणकुड़ी हाईवाल परियोजना, बेलबाद साइडिंग एवं महावीर सोलर प्लांट का दौरा किया।निरीक्षण उपरांत डॉ. शाहिदा ने ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें और गति देने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर ‘समृद्धि’ त्रैमासिक बुलेटिन (अप्रैल-जून 2025 अंक) का भी विमोचन किया गया।
