ईसीएल केंदा एरिया के न्यू केंदा एजेंट कार्यालय में ईसीएल अधिकारियों संग केंदा बचाओ रक्षा कमिटी ने किया के बैठक

 

जामुड़िया। ईसीएल केंदा एरिया के न्यू केंदा एजेंट कार्यालय में बुधवार शाम को ईसीएल अधिकारियों संग केंदा बचाओ रक्षा कमिटी के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान न्यू केंदा कोलियरी अंतर्गत धसान प्रभावित न्यू केंदा बाउरी पड़ा,तीन नंबर धावड़ा आदि क्षेत्रों की महिला पुरुष उपस्थित रहे।बैठक के दौरान न्यू केंदा कोलियरी के एजेंट प्रदीप विश्वाश,कार्मिक प्रबंधक गुरुचरण खंडिया,केंदा ग्राम बचाओ कमिटी के सीमांतो बाउरी,नयन गोप,हरेकृष्ण बाउरी,अशोक बाउरी,धनंजय गोप आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।बैठक के दौरान उपस्थित महिलाओं ने आरोप लगाया कि न्यू केंदा ओसीपी में जोरदार ब्लास्टिंग किया जाता है जिसके कारण घर क्षतिग्रस्त हो गए है।वही ब्लास्टिंग के कारण बड़े बड़े पत्थर घर व आस पास आकर गिरते है जिसके कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।बैठक के दौरान केंदा ग्राम बचाओ कमिटी के हरेकृष्ण बाउरी ने कहा कि धसान प्रभावित इलाकों में रहने वाले 18 लोगों को तत्काल ईसीएल आवास देकर पुनर्वास करने की सहमति ईसीएल प्रबंधन द्वारा दिए जाने के बावजूद सभी को पुनर्वासित नहीं किया गया।वही बरसात का मौसम है तथा ईसीएल द्वारा न्यू केंदा ओसीपी में जोरदार रूप से ब्लास्टिंग किया जा रहा है जिससे भू धसान का खतरा और अधिक बढ़ गया है।उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन से केवल एक ही मांग है कि आम लोगों के जीवन का ध्यान देते हुए धसान प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को तत्काल पुनर्वासित किया जाना चाहिए।इस दौरान न्यू केंदा कोलियरी एजेंट प्रदीप विश्वाश ने कहा कि न्यू केंदा ओसीपी में ब्लास्टिंग पर नियंत्रण किया जाएगा जिससे आस पास रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो।उन्होंने कहा कि धसान प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पुनर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा सर्वे का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भू धसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास करना सबसे पहली प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?