श्रावणी मेले के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

आसनसोल। रेलवे ने यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोविंदपुरी और आसनसोल, गया और मधुपुर, पटना और मधुपुर के बीच छह (06) और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के साथ-साथ अतिरिक्त क्षमता और लोच प्रदान करेंगी। 04158 गोविंदपुरी – आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 14.07.2025 से 11.08.2025 के बीच (05 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को गोविंदपुरी से 08:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06:30 बजे आसनसोल पहुँचेगी। 04157 आसनसोल- गोविंदपुरी श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 15.07.2025 से 12.08.2025 के बीच (05 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 07:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:40 बजे गोविंदपुरी पहुँचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में केवल सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच की व्यवस्था होगी.03654 गया – मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 15.07.2025 से 09.08.2025 के बीच (26 ट्रिप) प्रतिदिन गया से 17:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02:20 बजे मधुपुर पहुंचेगी तथा 03653 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 16.07.2025 से 10.08.2025 के बीच (26 ट्रिप) प्रतिदिन मधुपुर से 02:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12:00 बजे गया पहुँचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में आसनसोल मंडल के मथुरापुर, अर्जुन नगर हॉल्ट, शंकरपुर, कुमड़ाबाद रोहिणी, जसीडीह, लाहाबोन, तेलवा बाजार हॉल्ट, सिमुलतला, नरगंजो हॉल्ट, राजला हॉल्ट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। उक्त ट्रेन में मेमू कार की सुविधा होगी। 03268 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 16.07.2025 से 09.08.2025 के बीच (25 ट्रिप) प्रतिदिन पटना से 23:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:35 बजे मधुपुर पहुँचेगी। 03267 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 17.07.2025 से 10.08.2025 के बीच (25 ट्रिप) प्रतिदिन मधुपुर से 08:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 18:30 बजे पटना पहुँचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मथुरापुर, अर्जुन नगर हॉल्ट, शंकरपुर, कुमड़ाबाद रोहिणी, जसीडीह, लाहाबोन, तेलवा बाजार हॉल्ट, सिमुलतला, नरगंजो हॉल्ट, राजला हॉल्ट पर रुकेगी। इस ट्रेन में मेमू कार की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?