बराकर । सब्जियों तथा फल के मूल्य तथा उनकी गुणवत्ता को लेकर जिला एग्रीकल्चर मार्केटिंग विभाग की ओर से बराकर बस स्टैंड सब्जी तथा फल मार्केट में जांच अभियान चलाया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि पश्चिम बर्दवान जिला शासक के निर्देश पर मंगलवार को जिला के सहायक डायरेक्टर एग्रीकल्चर मार्केटिंग दिलीप कुमार मंडल के नेतृत्व में बराकर और नियामतपुर के फल तथा सब्जी बाजार में जांच अभियान चलाया गया । इस अवसर पर डिप्टी मजिस्ट्रेट अरिजीत दास एनफोर्समेंट विभाग की महिला एस आई मीनाक्षी अग्रवाल और बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे । बराकर बस स्टैंड स्थित सब्जी तथा फल बाजार का निरीक्षण करने का उपरांत सहायक डायरेक्टर एग्रीकल्चर मार्केटिंग के दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि सब्जी और फलों की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए जिला शासक के निर्देश पर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न कोल्ड स्टोर में आलू प्याज का भंडारण किया है । यदि कोई थोक या खुदरा विक्रेता चाहे तो उस भंडारण से सरकारी दर पर आलू और प्याज का ले सकते है । उन्होंने कहा कि वर्षाकालीन मौसम में सब्जियों और फलों के मूल्य में बढ़ोतरी होती है । लेकिन बराकर सब्जी तथा फल बाजार में निरीक्षण करने के पश्चात यह देखा गया कि यहां सब्जियों तथा फलों के मूल्य में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है । इस दौरान अधिकारियों ने सब्जी तथा फल विक्रेताओं के अलावे कई खरीदारों से भी सब्जियों तथा फलों के गुणवत्ता और उनके मूल्यों की जानकारी ली । उन्होंने बताया कि सब्जियों और फलों की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने हेतु यह अभियान समय-समय पर चलाया जाता है । जिससे किसी भी खरीददार या उपभोक्ता को परेशानी ना हो । उन्होंने सब्जी और फल विक्रेताओं को सलाह दी की वह उपभोक्ताओं को ताजी और हरी सब्जियां ही प्रदान करें । जिससे उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य ना बिगड़े उन्होंने यह भी कहा कि विक्रेता वजन में किसी तरह की हेर फेर ना करना करें ऐसा करने वालों के विरोध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने यह भी बताया कि बराकर सब्जी एवं फल बाजार में निरीक्षण अभियान चलाने के पश्चात नियामतपुर फल और सब्जी विक्रेताओं के बीच जाकर यह जांच अभियान चलाया जाएगा ।