आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत रासडांगा इलाके में रहस्यमयी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,मंगलवार उस समय सनसनी फैल गई जब सुमथपल्ली क्षेत्र में रहने वाले एक महिला को बेहोशी की अवस्था में पाया गया। वहीं उस घर से उसके बेटा को गंभीर हालत में बरामद किया गया। दोनों को तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित किया। बेटा को अस्पताल में भर्ती किया गया। घर में तीन श्वान ( कुत्ते ) भी मरे हुए मिले। घटना के बाद पुलिस जांच के लिए पहुंची । घटनास्थल पर जांच के लिए डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास, एसीपी विश्वजीत नष्कर पहुंचे थे। पुलिस जांच में जुट गई। इस बारे में जब हमने इलाके में रहने वाले और मां बेटे के परिवार के बेहद करीबी दीपंकर विश्वास से बात की तो उन्होंने कहा कि जिस महिला की मौत हुई है। उनका नाम जुथिका दास और जो युवक अस्पताल में भर्ती है उसका नाम अरविंद दस है। अरविंद को वह अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं और उस परिवार से उनका काफी पुराना नाता है। दीपंकर ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर डॉक्टर के पास गए थे। जब वह वापस आए तो उन्हें पता चला कि अरविंद अस्पताल में भर्ती है और उनकी मां की मौत हो चुकी है। दीपंकर ने बताया कि अरविंद के पिता और मां दोनों स्कूल शिक्षक थे। इसलिए पैसों की कमी इस मौत की वजह नहीं बन सकती। हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि असल में क्या हुआ था। जुथिका दास ने आत्महत्या की और अरविंद ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की या फिर अरविंद ने अपनी मां की हत्या की उसके बाद खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की। इस बारे में दीपांकर कुछ नहीं बता पाया। लेकिन उन्होंने इतना बताया कि जिस घर में मां बेटे रहते थे। वह घर उनका अपना था घर में एक किराएदार रहता था, जिसके साथ अरविंद का कुछ विवाद चल रहा था। दीपांकर ने अपने एक वकील दोस्त को अरविंद से मिलवाया था और समस्या के समाधान की कोशिश की थी। दीपांकर से जब पूछा गया की तीन कुत्ते जो अरविंद को काफी प्यारे थे उनका क्या हुआ। इस पर दीपांकर ने कहा कि उन्हें कुत्तों के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन अरविंद को सिर्फ कुत्ते नहीं सभी प्राणी बहुत लगाव रहता था।