आसनसोल । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर स्थित नेहरू स्टेडियम में कदम रखेंगे। आसनसोल दक्षिण की विधायक और भाजपा की प्रदेश नेत्री अग्निमित्रा पाल इस खास दौरे को यादगार बनाने के लिए आतुर हैं। वह आम लोगों के बीच निमंत्रण पत्र लेकर पहुंच रही हैं और उनसे इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने का आग्रह कर रही हैं। आसनसोल के बर्णपुर स्थित हीरापुर बाजार से लेकर रेल के डिब्बों तक अग्निमित्रा पाल खुद मौजूद रहकर निमंत्रण पत्र बांट रही हैं। उन्होंने रेल यात्रियों से हाथ मिलाकर उनसे 18 जुलाई को नेहरू स्टेडियम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस दौरे को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग मांगा। अग्निमित्रा पाल ने कहा, “प्रधानमंत्री का आगमन हमारे लिए गौरव का क्षण है। हम सब इस अवसर पर एक साथ आएंगे और उनके दौरे को यादगार बनाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति इस दौरे के महत्व को और बढ़ाएगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल का सकारात्मक स्वागत किया है। हीरापुर निवासी रमेश मंडल ने कहा, “प्रधानमंत्री का हमारे शहर में आना हमारे लिए गर्व की बात है। हम इस कार्यक्रम में ज़रूर शामिल होंगे।” प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में अभी से उत्साह है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। सुरक्षा से लेकर लोगों की सुविधा के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं। अग्निमित्रा पाल का यह जनसंपर्क अभियान प्रधानमंत्री के आगमन को और भी जन-अनुकूल बना रहा है। दुर्गापुर के लोग 18 जुलाई को नेहरू स्टेडियम में इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए तैयार हैं।