हुगली । विश्वनाथ सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से श्रावणी मेले के अवसर पर प्रति सप्ताह हजारों कावंड़ियां बंधुओं के लिये कच्ची रसोई, चाय, शिकंजी, अल्पाहार, भोजन तथा विश्राम की व्यवस्था सावन महीने में की गई है । समाजसेवी आनन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में ब्राह्मणपाड़ा, हरिपाल में सेवा शिविर में उद्घाटनकर्ता सांवरमल धनानिया, प्रमुख अतिथि राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना, उमाशंकर क्याल, शंकरलाल कारीवाल, के डी अग्रवाल एवम् अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ । संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल धनानिया, चेयरमैन गोरधन निगानिया ने बताया समाजसेवी श्याम सुन्दर अग्रवाल (बड़वावाला) ने भवन में हाल, समाजसेवी सज्जन सराफ, मनोहरलाल दीवान, सांवरमल धनानिया, अजय पोद्दार (सोनू) ने 4 कमरों के नव-निर्माण में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । अतिथियों ने कार्यकर्ताओं की धार्मिक निष्ठा, सेवाकार्य की सराहना की । शिशु मन्दिर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी ने सराहना की, आनंद अग्रवाल (चांद बाबू) ने बच्चों को उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित किया । गोरधन निगानिया ने बताया प्रांगण स्थित शिवालय में दैनिक पूजा की जाती है । अजय निगानिया, मनीष निगानिया, द्वारिका प्रसाद अग्रवाला, सुमित निगानिया, विजय निगानिया, विजय गुप्ता (निगानिया), मुकेश निगानिया एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।