कोलकाता । भागवताचार्य स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज की अध्यक्षता में सत्संग भवन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में प्रभाकर कृष्ण महाराज, युवाचार्य डॉ. आकाश शर्मा, कथाकार धर्मेशानंद महाराज, शिक्षाविद डॉ. सत्या उपाध्याय, पार्षद मीना पुरोहित, तृणमूल नेता मृणाल साहा एवम् अतिथियों का स्वागत सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, शकुन्तला तिवारी, दीपक मिश्रा, सत्यनारायण भट्टड़, प्रदीप आसोपा, मुकेश शर्मा, समाजसेवी विनय दुबे एवं कार्यकर्ताओं ने किया । स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने भारतीय वैदिक संस्कृति में वेद व्यास की परम्परा में गुरु पूर्णिमा के महत्व पर विचार व्यक्त किये । स्वामी त्रिभुवनपुरी महाराज ने कहा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिये माता – पिता का आशीर्वाद तथा मनीषी का मार्गदर्शन जरूरी है । युवाचार्य डॉ. आकाश शर्मा ने मनीषियों के सानिध्य में सत्संग करने एवम् प्रभाकर कृष्ण महाराज तथा सभी वक्ताओं ने सत्कर्म, मर्यादित आचरण करते हुए सद्गृहस्थ जीवनयापन करने की प्रेरणा दी । स्वामी धर्मेशानंद महाराज ने कहा परिवार – समाज के बच्चों, युवा पीढी को धार्मिक निष्ठा के साथ संस्कारित करना जरूरी है । लायन मोहनलाल अग्रवाल, समाजसेवी बुलाकी दास मिमानी, संजय उपाध्याय, शंकर बक्श सिंह, सुशील कोठारी, कथावाचक पुरुषोत्तम तिवारी, भोला सोनकर, अशोक शुक्ला, सुनील दीक्षित, राजू शर्मा, अशोक तिवारी, अभय पाण्डेय एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।