जामुड़िया। ईसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया अंतर्गत निंघा कोलियरी इलाके में ईसीएल के क्वार्टर दखल को लेकर जगन्नाथ रजक नमक एक ईसीएल कर्मी के पुत्र तारक रजक की पिटाई का मामला सामने आया है. पिटाई से तारक घायल हो गया है एवं जिला अस्पताल में इलाजरत है. इस विषय को लेकर तारक रजक ने बताया कि मेरे पिता जगन्नाथ रजक पारबेलिया कोलियरी में काम करते हैं. उन्हें लगभग 3 महीने पहले निंघा के पंजाबी सेंटर में क्वार्टर एलॉट हुआ था. मेरे पैर में चोट होने के कारण इतने दिनों तक मैं उसे क्वार्टर में नहीं जा सका. कुछ दिन पूर्व उन्हें पता चला कि उनके क्वार्टर में किसी ने कब्जा कर लिया है. जब वह क्वार्टर पर पहुंचे तो वहां संजय नोनिया राकेश नोनिया सहित अन्य युवकों ने कहां से चले जाने को कहा जब उन्होंने अपना क्वार्टर को खाली करने को कहा तो उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. इस मामले को लेकर मैं ईसीएल के सुरक्षा गार्ड एवं कार्मिक प्रबंधक को जानकारी दी है. पुलिस को भी मौखिक रूप से बताया गया है पुलिस ने कहा है कि पहले अच्छे से इलाज कर मेडिकल करो फिर शिकायत करो इलाज करने के पक्ष में श्रीपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज कराऊंगा.
वही इस विषय में निंघा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक ने कहा कि जगन्नाथ रजक जो परवलिया गुलेरी में काम करते हैं उन्हें 3 महीना पहले एक क्वार्टर एलॉट हुआ था परंतु उनके पुत्र के पैर में चोट होने के कारण वह उसे क्वार्टर में नहीं गए इसी बीच कल वे क्वार्टर में गए तब उन्हें पता चला कि क्वार्टर पर किसी ने कब्जा कर लिया है इसके बाद उनके साथ स्थानीय नेताओं के सह पर मारपीट की भी घटना सुनने में आई है उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है उन्होंने इसकी शिकायत मुझसे की है ईसीएल का क्वार्टर पर कब्जा करने को लेकर हम लोगों ने श्रीपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई है.