आसनसोल:’इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल शिक्षा के जगत में एक इतिहास रचने जा रहा है।हम 50 स्कूलों के 350 मेधावी विद्यार्थियों को विद्या रत्न आइकन अवार्ड्स 2025 से विभूषित करने जा रहे हैं।इसके अलावा कुछ शिक्षाविदों को भी इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जाएगा।’ ये जानकारी बुधवार को संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने एक प्रेस मीट के दौरान दी।ज्ञात हो कि विद्या रत्न आइकन अवार्ड के संस्थापक संजय सिन्हा ही हैं।उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों की मदद के लिए इस अवॉर्ड की शुरुआत 10 साल पहले की थी।इस वर्ष सीजन 11 वृहद रूप से शहर के रविन्द्र भवन में 13 जुलाई (रविवार ) को होने जा रहा है,जिसमें सांसद शत्रुघ्न सिन्हा,पश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक, डीएम पोन्नम्बलम एस,मेयर विधान उपाध्याय,डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वसीमुल हक,रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सोमात्मा नन्द जी महाराज,जिला सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी,अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता,उद्योगपति सुभाष अग्रवाल,काजी नजरुल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर चंदन कोनार,कद्दावर तृणमूल कांग्रेस नेता वी शिवदासन (दासू),आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर निखिल चंद्र दास, डीसीपी ट्रैफिक वीजी सतीश पशुमार्थी, एस डी एम विश्वनाथ भट्टाचार्य,यूपी के वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव आदि की बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहने की संभावना है।
श्री सिन्हा ने बताया कि ‘ इस आयोजन के तहत हम मेधावी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाना चाहते हैं,ताकि वे भविष्य में और बेहतर कर सकें।इस दौरान उन्हें ह्यूमन राइट्स के प्रति भी जागरूक किया जाता है।’
गौरतलब है कि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के लगभग 19 हजार सदस्य पूरे भारत और बाहर के देशों में भी सक्रिय हैं।