शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुटा संघ,डा.कृष्ण गोपाल समेत संघ के कई शीर्ष पदाधिकारी पहुंचे लखनऊ

लखनऊ,28 जून । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुट गया है। जुलाई माह में श्रीगुरू दक्षिणा कार्यक्रम सम्पन्न् कराने के बाद संघ शताब्दी वर्ष की तैयारी में पूरी शक्ति लगायेगा। आगामी शताब्दी वर्ष के तहत निर्धारित विविध कार्यक्रमों की योजना व क्रियान्वयन का स्वरूप क्या होगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक सरस्वती कुंज निरालानगर में चल रही है। इस बीच जिला प्रचारकों व विभाग प्रचारकों की बैठक संपन्न हो चुकी है। संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी बैठक कर लखनऊ से प्रस्थान कर चुके हैं। शनिवार को प्रान्त टोली व क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है।

इस बैठक में शताब्दी वर्ष में पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने वाले विविध कार्यक्रमों की योजना पर अंतिम मुहर लगेगी। सह सरकार्यवाह डा.कृष्ण गोपाल,अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर व अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर शनिवार को अलग—अलग सत्रों में बैठक लेंगे। संघ के यह सभी पदाधिकारी शुक्रवार से ही लखनऊ में हैं। वह अपने—अपने कार्य विभागों की बैठक भी कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल के आज लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल,अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल,काशी के प्रान्त प्रचारक रमेश,कानपुर के प्रान्त प्रचारक श्रीराम और गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश समेत चारों प्रान्तों की प्रान्त टोली और पूर्वी उत्तर प्रदेश की क्षेत्र कार्यकारिणी के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

नगर स्तर पर निकाला जायेगा पथ संचलन संघ शताब्दी वर्ष ( 2025-26) के कार्यक्रम आगामी विजयादशमी अर्थात 02 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर अगले वर्ष विजयादशमी 2026 तक चलेंगे। इसमें सबसे पहले संघ नगर स्तर पर पथ संचलन निकालेगा। इसके बाद युवा सम्मेलन,संगोष्ठी व विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा सामाजिक सदभाव की बैठकें होंगी। इसके अलावा पंच परिवर्तन से जुड़े विषयों जैसे सामाजिक समरसता,कुटुम्ब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण,स्व का जागरण व नागरिक कर्तव्य जैसे विषयों पर समाज में जन जागरण किया जायेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?