रानीगंज(संवाददाता):रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज का 53 वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन क्लब के हॉल मे आयोजित की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष केतन अंबानी एवं सचिव विनय मेहता एवं उनके कमेटी के सदस्यगण को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों को जिन्होंने पूरे वर्ष भर समर्पण के भाव लिए सेवा मूलक कार्य किए उनमें से डॉक्टर राजेश गुप्ता , सिमित झुनझुनवाला , अलंकार साव, दीपक संथोलिया, महेश मोदी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में विशाल सराफ ने कहा कि इस क्लब के अनुरूप हम लोगों ने काम करने का प्रयास किया है मुझे विश्वास है नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उनके कमेटी के सदस्य गण इस संस्था को एक नई दिशा प्रदान करेगी। मुख्य अतिथि पूर्व जिला गवर्नर डॉ रिंटू गुहा नियोगी ने कहा कि इस संस्था में जो व्यक्ति समर्पण के भाव लेकर सदस्य बनते हैं वही व्यक्ति आगे बढ़ते हैं रानीगंज रोटरी क्लब का रोटरी इंटरनेशनल स्तर तक एक सुनाम है। इस नाम को बनाए रखने में इस क्लब के सदस्य गण अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विशेष अतिथि अमित शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब रानीगंज मैं जब भी आता हूं कुछ नई बातें सीखता हूं 53 बरस का इतिहास जिस संस्था के साथ हो वह संस्था कितना महत्वपूर्ण संस्था होगी इसका कल्पना किया जा सकता है । निर्वाचित अध्यक्ष केतन अंबानी ने अभिवादन करते हुए कहा कि जिस भरोसे के साथ हमें अध्यक्ष बनाया गया है आशा के अनुरूप खरा उतरने का प्रयास करूंगा।