कोलकाता । भारत-बांग्लादेश सीमा के पेट्रापोल चेक पोस्ट के पास एक मालवाही वाहन में बड़ी आग लग गई है। इसमें एक ट्रक तो पूरी तरह से खाक हो गया है जबकि दो और गाड़ियां इसकी चपेट में आई हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया है। किस वजह से आग लगी फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है। सीमा के करीब आग लगी थी इसलिए संभावित साजिश के बारे में भी पुलिस जांच कर रही है। वाहन चालक का कहना है कि तड़के सूर्योदय से पहले अचानक आग की लपटें निकलने लगी थीं जिसके बाद आग पूरी ट्रक फैल गई थी। आग लगने के कारणों को देखा जा रहा है।