वाराणसी में कोरोना के बढ़ रहे मरीज, मरीजों की संख्या 10 हुई

 

वाराणसी, 04 जून। जिले में कोरोना से पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार को शहर में दो नए व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नए मरीजों को मिला कर शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है। पीड़ित मरीजों में एक निजी अस्पताल के प्रबंधक हैं। वे दिल्ली से वाराणसी आए हैं। दो दिन पहले से बुखार, खांसी की समस्या होने पर जांच कराए थे। इस समय होम आईसोलेशन में हैं। वहीं, दूसरे मरीज भी रामनगर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के चिकित्सक हैं। पीड़ित होम आईसोलेशन में हैं।

कोरोना पीड़ितों की बढ़ती संख्या के बावजूद शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ बनी हुई है। लोग मास्क पहनने को लेकर भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं। उधर,कमिश्नर एस राजलिंगम ने जिले में कोविड-19 के मरीज पाये जाने के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। अपर निदेशक, स्वास्थ्य डॉ एम पी सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ संदीप चौधरी के अनुसार इस समय जो कोविड के रोगी पाये जा रहे हैं उनमें पुराने कोविड-19 वायरस का ही एम म्यूटेड वैरिएण्ट जेएन-1 है। यह वायरस सामान्य वायरस की भांति सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण के साथ प्रदर्शित हो रहा है। इससे ग्रसित व्यक्ति सामान्य उपचार अथवा स्वतः ही ठीक हो जा रहे हैं। जिले में इस बीमारी के रोकथाम व ईलाज के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गयी हैं। सीएमओ ने बताया कि सभी ब्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो-दो एवं अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक-एक सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। जिला स्तरीय चिकित्सालयों एवं मेडिकल कालेज बीएचयू में एण्टीजन किट से जांच एवं आरटीपीसीआर जांच के लिये बीटीएम में सेम्पल एकत्रित करने की व्यवस्था की गयी है। सभी चिकित्सालयों में आवश्यक औषधियों की उपलब्धता एवं उपकरणों की कियाशीलता सुनिश्चित की गयी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?