तृणमूल कांग्रेस अगर आसनसोल के तीनों बीजेपी की सीट राजद को गठबंधन में दे दे तो तीनों सीट बीजेपी से छीन लेंगे-नन्द बिहारी यादव

बंगाल के 90% हिंदी भाषाभाषी नागरिक समाजवाद और लालू यादव के समर्थक है-नन्द बिहारी यादव

आसनसोल। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीयपरिषद सदस्य एवं शिव पांचाल के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजवादी विचारक एवं चिंतकनंद बिहारी यादव ने वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बंगाल में भी इंडिया गठबंधन के तहत राजद चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो भूतपूर्व रेल मंत्री एवं बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा गरीब दलित पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समाज के मसीहा माननीय लालू प्रसाद यादव जी से बातचीत करेंगे उन्होंने आगे कहा की बिहार के बाहर भी कई राज्यों में हमारे विधायक रहे हैं उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजनीति के बारे में कहा कि 1990 के दशक में पहली बार पश्चिमबंगाल में आसनसोल दक्षिण सीट जो तत्कालीन हीरापुर विधानसभा हुआ करता था वहां जनता दल का उम्मीदवार उन्होंने जिताया था और बंगाल के विधानसभा में पहली बार जनता दल का विधायक मुमताज हसन को जीत कर भेजे थे उसे समय भी जनता दल के जिला अध्यक्ष पद पर श्री यादव थे उन्हीं के देखरेख में हुआ चुनाव हुआ था और उन्होंने कहा कि बंगाल की हिंदी भाषाभाषी जानता लालू यादव का फैन है उन्होंने कहा कि उस समय लालू यादव की एक ही चुनावी जनसभा पी & टी ग्राउंड आसनसोल बुधा में हुई थी जिसके चलते आसनसोल के सभी विधानसभा सीटों पर बमफ्रंट और जनता दल का एक उम्मीदवार भी जीत गया था बाकी सारी विपक्षी पार्टियों का सुपड़ा साफ हो गया था उन्होंने कहा कि आसनसोल समाजवादियों के विचारधारा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में भी मानव यादव की विचारधारा और लालू यादव को चाहने वाले लोग आसनसोल उद्योग और पुलियरी क्षेत्र में ही नहीं पूरे बंगाल में करोड़ों लोग हैं जो लाल यादव के विचारधारा से सहमत है और उन्हें समाजवाद और सामाजिक न्याय तथा धर्मनिरपेक्षता में पूर्ण विश्वास है श्री यादव ने कहा की 2026 में पश्चिम बंगाल में जो आगामी विधानसभा चुनाव होगा इस सिलसिले में गंभीरता पूर्वक विचार चल रहा है और उन्होंने यह भी का बताया कि इस संदर्भ में पार्टी सुप्रीमो माननीय लालू प्रसाद यादव जी से बातचीत होगी और पूरे देश से भाजपा को पूरी तरह से पराजित करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी जिसमें आसनसोल में सात विधानसभा में तीन विधानसभा सीट दुर्गापुर आश्रम का दक्षिण और उल्टी जो तीनों बीजेपी सीट टीएमसी को हराकर जीत गई है उन्होंने दावा किया कि आज भी अगर तृणमूल कांग्रेस 2026 में यह तीनों सीट अगर राजद को दे दे तो उनका चुनौती है कि बीजेपी को तीनों सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल पराजित कर देगी जहां धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय जीत होगी क्योंकि हिंदी भाषाभाषी समाज एवं अल्पसंख्यक समाज धर्मनिरपेक्षता एवं सामाजिक न्याय के आधार पर रजत को वोट देगा उन्हें पूर्ण विश्वास है तथा इंडिया गठबंधन के साथ-साथ  तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल बंगाल में विचारधारा को सहयोग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *