
आसनसोल । मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्यौहार बकरीद को सफल और शांतिपूर्ण रूप से मनाने को लेकर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसीपी सेंट्रल ध्रुव दास, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, नरेश अग्रवाल, शाह आलम खान, डॉ जिशान इलाही, मो. सज्जाद, मो. पुतुल सहित विभिन्न मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक को संबंधित करते हुए आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी.लोगों से सरकारी नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक पर्व मनाने का अपील की साथ ही पर्व के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की बात कही गई। कुर्बानी को धार्मिक मर्यादा और संवेदनशीलता के अनुरूप पर्दे में करने तथा अवशेषों को उचित तरीके से जमीन में दफनाने की अपील की.जिससे आसपास गंदगी न फैले.साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाओं पर ध्यान न देकर तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना देना होगा। सभी से पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की और किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मोड़ चौराहे पर पुलिस को तैनात किया जाएगा। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अफवाह या भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने समुदाय से धार्मिक मर्यादाओं का पालन करते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
