कोलकाता । पुष्करलाल केडिया स्काउट्स एंड गाइड्स ग्रुप द्वारा मनीषिका के सहयोग से ओरिएंटल सेमिनरी स्कूल में 2 दिवसीय पेट्रोल लीडर प्रशिक्षण शिविर में राज्य के ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्रबोध रंजन विश्वास, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर विजय ठाकुर, समाजसेवी मनमोहन केडिया, श्री विट्ठल नाथ विद्यालय के प्रिंसिपल जोगेश कुमार सिंह, डॉक्टर सपन दत्त, संगीता केडिया, कुमकुम सिंह ने छात्र – छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया । मनमोहन केडिया, संगीता केडिया एवम् अतिथियों ने छात्र – छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा स्काउट एवम् गाइडस ग्रुप छात्र – छात्रा के जीवन में अनुशासन, राष्ट्रीय चेतना, चरित्र निर्माण, सांस्कृतिक सद्भावना से जोड़ता है, संस्कार निर्माण करता है । इस अवसर पर पिरामिड एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी ने सराहना की । पवन केडिया, मोहन केडिया, ग्रुप लीडर पवन खेमका, विनेश जोशी, गणेश सिंह, किशन झा, उत्सव वर्मा, विनय पाण्डेय एवं छात्र – छात्राओं ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया । 15 अगस्त 2025 को पुष्करलाल केडिया स्काउट्स एंड गाइड्स ग्रुप के 5 वर्ष पूर्ण होंगे । मनीषिका के सचिव अमित केडिया, सचिन केडिया, विनय मस्करा, डॉक्टर कमलेश जैन एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।