रानीगंज। रानीगंज के प्रतिष्ठित आनंदलोक अस्पताल में शनिवार को एक नई चिकित्सा सेवा कार्डियो थोरेसिक यूनिट की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित श्री कुमार जी बांगूर ने इस कार्डियो थोरेसिक यूनिट का भव्य उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच छाता एवं त्रिपाल का भी वितरण किया गया, जिससे सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की गई। कार्यक्रम में आनंदलोक अस्पताल के संस्थापक देव कुमार सराफ के अलावा पश्चिम बंगाल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह जोरसाखो के विधायक विवेक गुप्ता,,रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रुपेश यादव, मलय मुखर्जी, पार्षद अख्तरी,खातून,पार्षद नेहा साव, प्रसिद्ध उद्योगपति राजू चौधरी,विश्व हिंदू परिषद के आसनसोल जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस यूनिट के उद्घाटन से क्षेत्रवासियों को हृदय और फेफड़ों से संबंधित गंभीर रोगों के इलाज के लिए अब दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधन ने यह भी बताया कि वे भविष्य में और भी चिकित्सा सुविधाएं जोड़ने की योजना बना रहे हैं, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने अस्पताल की इस पहल की सराहना की और जनकल्याण के लिये किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।