कोलकाता । सेना में नौकरी के लिए केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी अग्निपथ परियोजना के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भी भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। राजधानी कोलकाता को राज्य के दक्षिणी हिस्से से जोड़ने वाले ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज को भी प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया है। अपराह्न के समय सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा ब्रिज को जाम कर दिया जिसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही बंद करनी पड़ी। हालांकि सूचना मिलने के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और हंगामा करने वालों को समझाया बुझाया। इसके अलावा उत्तर 24 परगना के बारासात, सिलीगुड़ी और हावड़ा के कुछ हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। अधिकतर जगहों पर रेलवे पटवारियों को जाम किया गया है जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
इधर राज्य सचिवालय नवान्न में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की हैं। सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को किसी भी तरह से प्रदर्शन के उग्र नहीं होने देने के आदेश दिए गए हैं। हावड़ा और पुरुलिया में भारी भीड़ प्रदर्शन के लिए उमड़ रही थी जिन्हें समझा-बुझाकर पुलिस ने हटा दिया है। हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी इसी तरह के हालात बन रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त संख्या में तैनाती कर प्रदर्शनों को रोकने की कवायद शुरू कर दी।