कोलकाता । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस कोरोना के चलते आखिरकार दो सालों बाद शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए चंदा नहीं लेने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए किसी से एक पैसे का चंदा नहीं लेना है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की निगाहें हमारे कार्यक्रम पर टिकी रहती है इसीलिए अगर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी नागरिक से किसी भी तरह का चंदा लिया है यह बात पता चल जाएगी तो उस नेता को पार्टी से निकाल दिया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर तृणमूल भवन में हुई इस बैठक से अभिषेक बनर्जी ने साफ संदेश दिया है कि कार्यक्रम के लिए धन उगाही नहीं होनी चाहिए।
तृणमूल के सूत्रों के मुताबिक अभिषेक ने बैठक में कहा, ”पूरा देश हमारी 21 जुलाई की रैली की ओर देख रहा है। दस पैसे भी चंदा नहीं लेना है। पकड़े जाते ही उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस का शहीद दिवस कार्यक्रम शक्ति प्रदर्शन माना जाता है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के इस जन समावेश पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।