आसनसोल। शिल्पांचल के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी राजद नेता नंद बिहारी यादव ने कहा कि रजत सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी ने बड़े पुत्र तेज प्रताप की लोक आचरण में नैतिक मूल्य का उल्लंघन कर पब्लिक डोमिनियन में अपने निजी जीवन के वीडियो और फोटो ग्राफ्स सोशल मीडिया में डालकर जो एक राजनेता के चरित्र में गिरावट का प्रदर्शन किया उसके आलोक में रजत सुप्रीमो ने उन्हें इतना कठिन निर्णय लेकर जो कोई भी पिता पुत्र के प्रति लेना नामुमकिन समझ में आता है लेकिन उन्होंने अपने न्यायिक चरित्र को दुनिया के सामने रखकर यह बताया की एक राजनेता जो पार्टी का सुप्रीमो है उसे आम पार्टी के सदस्यों पदाधिकारी विधायक सांसद तथा अन्य जो कोई भी पार्टी का नेता पार्टी के अनुशासन का पालन न करके पार्टी के राजनीतिक और नैतिक मूल्यों का हनन करेगा सबके लिए निर्णय एक समान होगा उन्होंने सख्त न्यायालय लेते हुए तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी ही नहीं परिवार से भी बाहर का जो रास्ता दिखाया वह काबिले तारीफ है राजासित रूप मान्य लालू प्रसाद यादव ने यह दुनिया को बता दिया कि वह यदुवंश शिरोमणि भगवन श्री कृष्ण के वंशज है जिस तरह श्री कृष्ण ने अपने बुआ के पुत्र शिशुपाल और मामा कंस को जनहित मेंउनका जो संघार करके समाज को बचाया जनता को बचाया लोकतंत्र के मूल्य की रक्षा की आज उसकी नैतिकता और द्वारकाधीश श्री कृष्ण के आचरण का यदुवंश में कोई अगर दर्शन प्रतीत होता है वह लाल जी में होता है लालू जी ने यह दुनिया को बताया कि वह भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं और श्री कृष्ण का दूसरा अवतार द्वारकाधीश के स्वरूप दुनिया में आज भी विराजमान है जिनमें परिवार और आम लोगों के न्याय अन्याय में न्याय के पक्ष में निर्णय लेने की हिम्मत और हौसला है पूरा पार्टी किसी भी तरह से कोई लाभ उनको होने वाला नहीं है