कोननगर । मनीषिका द्वारा सत्य भारती वृद्धाश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महिलाओं, बच्चों सहित 180 नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । पवन केडिया, मोहन, संगीता, सुशील केडिया, विनय पाण्डेय ने सभी का स्वागत एवम् आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी एवम् बच्चों को वस्त्र प्रदान किये गये । संस्था के अध्यक्ष राजकुमार केडिया, सचिव अमित केडिया ने बताया 180 नागरिकों का ई सी जी, नेत्र परीक्षण, दांत परीक्षण, ई एन टी एवम् डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा प्रदान की गई । संयोजक पवन खेमका, विनेश जोशी, विनय मस्करा, सचिन केडिया, गणेश सिंह, किशन झा, उत्सव वर्मा, पुष्करलाल केडिया स्काउट एंड गाइड के बच्चे, सत्य भारती के त्रिदीप चटर्जी, एस भौमिक एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।