कोलकाता। वीरता और राष्ट्रीय स्वाभिमान के पर्याय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 486वीं जयंती आगामी ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया संवत 2082 तदनुसार दिनाँक 29 मई, गुरुवार को है।
राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजस्थान परिषद द्वारा कलकत्ता महानगर में स्थापित की गई महाराणा प्रताप की दोनों मूर्तियों पर परिषद एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के सयुंक्त तत्वावधान में स्वाधीनता के इस अमर सेनानी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया है, जो कि इस प्रकार है -.
1. महाराणा प्रताप उद्यान (शेक्सपीयर सरणी, शेक्सपियर सरणी-लॉउडन स्ट्रीट क्रॉसिंग) – प्रातः 7:15 बजे।
2. त्रिकोणिया पार्क, बड़ी मूर्ति (सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के सामने) चितरंजन एवेन्यू एवं महाराणा प्रताप सरणी (इण्डिया एक्सचेंज प्लेस) क्रोसिंग – प्रातः 8:15 बजे।
श्री मल्लावत ने महानगर वासियों से उपरोक्त कार्यक्रमों मे सम्मिलित होकर मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का का आह्वान किया।