रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के,जे के नगर हाई स्कूल (एचएस ) में बृहस्पतिवार को डीआई ने स्कूल टीआईसी शमीम अख्तर के ऊपर लगे अनियमिता के आरोप का जांच पड़ताल किया। इस दौरान स्कूल परिसर में तनाव पूर्ण माहौल बना रहा। सनद रहे कि कि जे के नगर हाई स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुब्रतो चटर्जी ने स्कूल टीआईसी पर स्कूल ड्रेस वितरण, मीड डे मील, स्कूल बिल्डिंग निर्माण आदि में अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए जिला शासक से जांच की मांग की थी। जिसे लेकर डीआई ने आरोपों से जुड़े स्कूल के सभी दस्तावेजों की जांच की। जांच के बाद डीआई ने रिपोर्ट बाद में देने की बात कही। उनके साथ इस जांच में एडीआई भी उपस्थित थे। जांच करने के बाद उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार होने के उपरान्त रिपोर्ट सलग्न पदाधिकारियों को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि माध्यमिक परीक्षा में 392 छात्र के बदले 436 छात्र – छात्राओ के परीक्षा देने का आरोप पर जांच की गई है। वही स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष सुब्रत चटर्जी ने बताया कि डीआई को आने से पहले स्कूल के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर गलत को सही बनाया गया है। वहीं शिक्षा सेल के रानीगंज के एक कर्मी कुछ दस्तावेज गुप्त रुप से स्कूल के एक शिक्षक को देने पहुंचे थे, जिसका अभिभावकों एवं स्कूल के छात्रों ने विरोध किया एवं उनसे दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई, परंतु उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सुब्रतो चटर्जी ने स्कूल टीआईसी पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में कई तरह की गड़बड़ी खुलेआम चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वे बता पाएगें कि जांच सही दिशा में हुआ है। वही स्कूल के टीआईसी शमीम अख्तर ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।