रानीगंज। रानीगंज के प्रमुख अभिव्यक्ति प्रशिक्षण संस्था आवृत्ति एकेडमी द्वारा शुक्रवार को विश्व कवि रवींद्रनाथ ठाकुर की 165वीं जयंती श्रद्धा और कला के संगम से मनाई गई। सुबह संस्था के छात्रों ने शियारशोल राजबाड़ी मोड़ स्थित रवींद्र मुक्तमंच के पास एकत्र होकर कविताओं की अभिव्यक्ति से कविगुरु को नमन किया। इस अवसर पर कवि की अर्ध-मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण करने वालों में पूर्व नगरपिता गौतम घटक, समाजसेवी प्रदीप नंदी,सलील कुमार सिन्हा, शिक्षक-कवि गुणमई फौजदार, रंगकर्मी मनोमय कंजीलाल, एवं संस्था के प्रमुख अभिजीत दे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। माल्यार्पण के पश्चात एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई, जो शियारशोल सुवर्ण जयंती मंच के पास स्थित नजरुल प्रतिमा तक पहुंची, जहां पुष्प अर्पण कर कृतज्ञता प्रकट की गई। इसके बाद शोभायात्रा शियारशोल ग्राम स्थित अनाथ काली मंदिर के सामने समाप्त हुई।वहीं एकेडमी के नन्हे छात्रों ने सामूहिक कविता पाठ कर रवींद्रनाथ ठाकुर को अपनी भावांजलि अर्पित की। इस आयोजन को लेकर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों गौतम घटक,सलील कुमार सिन्हा, और प्रदीप नंदी ने कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियाँ नई पीढ़ी को साहित्य और संस्कृति से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं।
