आसनसोल:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने दी पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि।ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से इस्पात नगरी बर्नपुर स्थित बारी मैदान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 2 अप्रैल को शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी गई।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय सेना की वजह से आखिरकार शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली।अगर भारतीय सेना साहस का परिचय नहीं देती तो शहीदों के परिजनों को न्याय नहीं मिल पाता।उन्होंने कहा,आतंकवाद का पूर्ण रूप से खात्मा हमारा मकसद होना चाहिए।इस मौके पर चेयरमैन संजय सिन्हा के अलावा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मित्रा,सिटी अध्यक्ष शुभम शर्मा,सिटी उपाध्यक्ष यासमीन सुल्ताना,प्रखंड उपाध्यक्ष हीरा पाठक,संयोजक अमित सिंह,सिटी उपाध्यक्ष संजीव कर्ण,प्रखंड उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा आदि।सभी ने भारतीय सेना को दिल से धन्यवाद कहा।गौरतलब है ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भारतीय सेना की कार्रवाई लगातार जारी है।
