आसनसोल। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देशभर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की तरफ से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अवैध पाकिस्तानियों को तुरंत ढूढ़ कर पाकिस्तान भेजे जाने की मांग उठायी जा रही है.इसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज आसनसोल मे पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के साथ सभा की गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने यहां जो भी पाकिस्तानी नागरिको रह रहे हैं उनको ढूढ़ कर वापस पाकिस्तान भेजने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.इस उपरांत इन मांगो को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से जिला शासक कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल,भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, बप्पा चाटर्जी, अरिजीत राय के सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि भाजपा की तरफ से एक ही मांग है कि जब पहलगाम हमले के बाद भारत के गृह मंत्रालय द्वारा यह ऐलान कर दिया गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तान नहीं रह सकता चाहे वह वैध तरीके से ही क्यों न रह रहा हो.देशभर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें तुरंत वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा अवगत कराया गया है.ऐसे में भारत के गैर भाजपा शासित राज्यों में भी पाकिस्तानियों को खोज कर उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी.देश की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाना जरूरी है.पश्चिम बंगाल में भी इस मांग को लेकर भाजपा के तरफ आज सभी जिलों मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।