रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की महिला शाखा और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन

 

रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन में रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की महिला शाखा और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त प्रयास से आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 30 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा की चेयरपर्सन रूबी गढ़वाला ने बताया कि गर्मी के मौसम में रक्त की कमी को देखते हुए आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें कम से कम 30 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई महान दान नहीं होता और रक्तदान करने से जैसे जिसको रक्त दिया जा रहा है उसको जीवन लाभ होता है उसी तरह से जो रक्तदान कर रहा है उसको भी फायदा पहुंचता है उसके भी स्वास्थ्य के लिए रक्तदान बहुत अच्छा होता है इसलिए उन्होंने सभी से आगे बढ़कर रक्तदान करने का आवाहन किया वहीं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि रक्तदान को महान दान कहा गया है क्योंकि रक्त बाजार से खरीदा नहीं जा सकता और रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो जाए इसे देखते हुए आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि 30 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने बताया कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला संगठन और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा संयुक्त रूप से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इस मौके पर यहां अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष अंजू सतनालीका सचिव शालु जैन  रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की महिला शाखा की चेयरपर्सन सीए रूबी गढ़वाला सलाहकार अरुण भरतीया रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान सचिव अरूमय कुंडु आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?