कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा है कि भाजपा कभी भी प्रतिहिंसा की राजनीति नहीं करती। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा से सीबीआई पूछताछ को लेकर राजनीतिक प्रति हिंसा के आरोप लग रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक बदले की कार्रवाई के तहत रूजीरा से पूछताछ हो रही है जो शर्मनाक है। इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों से पूछताछ हो रही है वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे। आखिर ऐसी क्या बात है जिसे छुपाने की जरूरत पड़ गई है। बार-बार सीबीआई और ईडी बुलाती है लेकिन पूछताछ का हिस्सा बनने के बजाय कोई ना कोई बहाना बनाने लगते हैं। चोर हमेशा बचने का बहाना ढूंढते हैं वही बर्ताव तृणमूल नेताओं का है। जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्हें यह याद रखना चाहिए कि सीबीआई या ईडी की पूछताछ और जांच केंद्र सरकार के कहने पर नहीं बल्कि कोर्ट के कहने और कोर्ट की निगरानी में हो रही है।
इसके पहले भी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी ने दिल्ली की कोर्ट में कहा है कि वह दिल्ली आकर नहीं बल्कि कोलकाता में हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। कोर्ट ने ही कहा था कि कोलकाता में उनसे पूछताछ हो और उन्हीं की इच्छा के मुताबिक जब केंद्रीय एजेंसी पूछताछ कर रही हैं तो इस तरह के बहाने हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी राजनीतिक प्रतिहिंसा की राजनीति नहीं की है और आगे भी नहीं करेगी। किसी को अगर किसी तरह का कोई संदेह है तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकता है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई के आठ सदस्यों की टीम ने सुबह 11:30 बजे हरिश चैटर्जी स्ट्रीट स्थित अभिषेक बनर्जी के घर जाकर उनकी पत्नी रूजीरा से पूछताछ की है। खास बात यह है कि अभिषेक बनर्जी मंगलवार सुबह के समय ही कोलकाता छोड़कर त्रिपुरा में राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में सीबीआई अधिकारियों का उनके घर जाकर पत्नी से पूछताछ पर तृणमूल ने सवाल खड़े किए हैं।