कोलकाता, 22 अप्रैल ।दक्षिण बंगाल में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। बांकुड़ा, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बीरभूम और पश्चिम बर्दवान जिलों में 26 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रह सकती है।
आईएमडी ने बताया है कि अगले तीन दिनों के भीतर दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं।
गर्मी के साथ-साथ हवा में अत्यधिक नमी लोगों की परेशानी को और बढ़ा रही है। तटीय जिलों में दिन और रात के समय सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जबकि आंतरिक जिलों में यह 80 प्रतिशत तक रहने की संभावना है। इस कारण आम लोगों को दिन और रात दोनों समय भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अत्यधिक गर्मी और उमस के मद्देनजर सावधानी बरतें, धूप में निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।