नितुरिया : ठोस कचड़ा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत सालतोड़ ग्राम पंचायत के पारबेलिया दामोदर नदी किनारे श्मशान घाट के पास सरकारी जमीन पर
पंचायत की देखरेख में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रकल्प तैयार किया जा रहा है। यह कार्य लगभग 15-20 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा।
जानकारी देते हुए नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने बताया कि
नितुरिया पंचायत समिति द्वारा प्रदत्त 6 लाख 8 हजार रुपये की लागत से यह कार्य किया जा रहा है। इसका कार्यान्वयन एजेंसी सालतोड़ ग्राम पंचायत है।
उन्होंने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एक अलग फंड होता है जिससे यह तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम के पूरा हो जाने पर सालतोड़ पंचायत क्षेत्र में इधर उधर बिखरे पड़े आवर्जनाओं (कचड़ों) को एकत्रित कर यहां लाया जाएगा। उनमें जो नष्ट हुए या होने लायक कचड़ों से उर्वरक तैयार किया जाएगा और जो नष्ट नहीं होंगे उसे टुकड़ों में विभक्त कर उनके उपयोग की जगह जैसे पॉलीथन आदि को, जहां पीच तैयार होता है वहां, दे दिया जाएगा। जबकि सड़ने वाले कचड़ों से उर्वरक बनाकर उनको बेंच दिया जाएगा। ये सबकुछ सालतोड़ ग्राम पंचायत की देखरेख में बन रहा है। आने वाले दिनों में इसकी देखरेख हमारे सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं करेंगी। कहा कि इससे क्षेत्र कचड़ा मुक्त भी होगा और कई परिवारों का भरण पोषण भी होगा।
कहा यह प्रकल्प बड़ी जोर शोर से सरकारी 1-2 कट्ठा जमीन पर बनाया जा रहा। इससे प्रदूषण से कुछ हद तक मुक्ति भी मिलेगी और कुछ परिवारों का भरण पोषण भी हो सकेगा।