आसनसोल। ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सतीश झा ने जब से ईसीएल का दायित्व संभाला है तब से लगातार राज्य सरकार के अधिकारियों समेत नेताओं से मिलकर ईसीएल के विकास कार्यों में आ रही समस्याओं को सुलझाने के साथ कोयला खनन में सभी के सहयोग की मांग कर रहे, ईसीएल के दो राज्यों झारखंड और बंगाल सरकार के अधिकारियों से मिलकर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान करते दिख रहे है.इसी क्रम में ईसीएल सीएमडी सतीश झा ने पश्चिम बंगाल सरकार के प्रमुख सचिव उद्योग वाणिज्य और उद्यम विभाग आईएएस वंदना यादव से शिष्टाचार मुलाकात करके ईसीएल से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा किया. चर्चा के दौरान प्रमुख सचिव वंदना यादव ने ईसीएल सीएमडी को कंपनी से जुड़े मुद्दों को समाधान करने में पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया.