आसनसोल। डॉ. बी. आर. अंबेडकर जयंती के अवसर पर डॉ. बी. आर. अंबेडकर विद्यापीठ परिसर में स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अंतर्गत साफ किया गया। इस अवसर पर समाजसेवकों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति देखने को मिली। इस स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से अमिताभ गराई, काजल मंडल, अनमोल सिंह, चंदन चक्रवर्ती, चंदन साउ, पप्पू सिंह, टीना दे, सुशीला अंसारी, स्वप्न साहा और सम्राट ढल मौजूद थे। सभी ने मिलकर प्रतिमा की सफाई कर अंबेडकर जी के विचारों को स्मरण करते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दिया। इस पहल से स्थानीय लोगों में स्वच्छता और सामाजिक सम्मान को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।