पांडवेश्वर। शताक्षी महिला मंडल वेलफेयर एसोसिएशन, डिशरगढ़ ईसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसायटी के पांडवेश्वर शाखा की ओर से स्थानीय क्लब में साइबर क्राइम एंड डिजिटल अरेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, अवेयरनेस कार्यक्रम में पांडवेश्वर थाना की ओर से उप थाना प्रभारी रुस्तम शेख और महिला सिपाही लख्खी घोष ने साइबर क्राइम से बचने और डिजिट अरेस्ट से बचने का उपाय बताया। शताक्षी महिला मंडल पांडवेश्वर शाखा की अध्यक्षा कोयल भट्टाचार्य ने बताया कि हमारी ईसीएल की अध्यक्षा किरण झा, उपाध्यक्षा जीरक आलम, संचिता रॉय, अनुभा सिन्हा के दिशा निर्देश पर ऐसा कार्यक्रम का आयोजन करने का उत्साह बढ़ता हैं, साइबर क्राइम के चक्कर में बहुत से महिला पुरुष फंसते जा रहे है, इसलिए इस साइबर क्राइम के तहत डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन पैसा निकासी, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे क्राइम से बचने का उपाय बताया गया,इस अवसर पर शताक्षी महिला मंडल पांडवेश्वर शाखा की सभी सदस्या के अलावा महिला कर्मी उपस्थित थी.