नितुरिया : परबेलिया, आमडांगा में रामनवमी कमिटी के तत्वावधान में राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर सेभब्य राम दरवार की झांकी निकाली गई।
जानकारी के अनुसार आमडांगाचाला पर अंचल के सनातनी लोग एकत्रित हुए। इसके बाद संध्या लगभग चार बजे जुलूस निकाला गया। जो जो पूरे कॉलोनी का भ्रमण करता हुआ आमडंगा मोड पहुंच कर बाजार भ्रमण किया एवं अन्य जगहों का भ्रमण करता हुआ पुनः आम दंगा आकर सभा समाप्त हुआ। जुलूस के साथ राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की झांकी सजाई गई थी। जुलूस में तरह-तरह के बंदर ,भालू ,रिक्ष आदि आकर्षण के केंद्र थे ।वहीं आसपास की महिलाएं जय श्री राम के नारों के साथ जुलूस का नेतृत्व कर रही थी जो बड़ा ही आकर्षक और चार चांद लगाने लायक दृश्यथा ।जुलूस में शामिल लोगों के लिये शर्बत की व्यवस्था बनी रही। इसकेसाथ ही कमेटी के तरफ से खीर और पूरी की भी व्यवस्था की गई थी जो लोग जुलूस और पूजन के बाद खीर और पुरी का आनंद लेते देखे गए। इस दौरान पुलिस की सख्ती देखी गई। हर मोर्चे पर पुलिस बल तैनात रही।
काशीपुर मंडल 3 में भी रामनवमी मनाई गई। यहां बाइक रैली की शुरुआत कालीदाहा क्षेत्र के पाथुरिया गोरा, बजरंगबली मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ की गई। रैली मंडल के चारों क्षेत्रों (कालीदाहा, मनिहारा, बरारा, गौरांगडी) और गौरांगडी क्षेत्र का भ्रमण कर इंद्रबिल गांव में संपन्न हुई।
काशीपुर ब्लॉक सह संयोजक – प्रकाश महतो, काशीपुर मंडल-3 अध्यक्ष कृष्णा हलदर, जिला कमेटी सदस्य मलय मिश्रा, काशीपुर विधान सभा युवा मोर्चा संयोजक नवीन महतो सह अन्य लोग उपस्थित रहे।