कोलकाता । सोमवार को राज्य विधानसभा जा रहे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बीच रास्ते हावड़ा में रुक कर पार्टी कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों से मुलाकात की है। सोमवार को राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन के कार्यकाल के दौरान भाजपा विधायकों ने सदन के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया है। इसमें शामिल होने के लिए पूर्व मेदिनीपुर स्थित अपने आवास से शुभेंदु अधिकारी रवाना हुए थे। बीच रास्ते हावड़ा में फ्लाईओवर पर उन्होंने अपनी गाड़ी धीमी की क्योंकि उनकी गाड़ी को देखकर दोनों ओर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता झंडा लेकर आ गए थे। गाड़ी रोक कर उन्होंने जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण पाल चौधरी से मुलाकात की और बाकी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया। उनकी गाड़ी हावड़ा के मानसातला से गुजर रही थी जहां के भाजपा ऑफिस को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आग के हवाले कर दिया है। शुभेंदु ने कहा कि धारा 144 लागू होने का जिक्र कर पुलिस ने भाजपा दफ्तर तक जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं इसलिए विधानसभा जाने के क्रम में फ्लाईओवर पर गाड़ी रोककर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया हूं। मैंने उन्हें आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द पार्टी ऑफिस में आऊंगा और गंगाजल से ऑफिस का शुद्धिकरण किया जाएगा। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो भी शुभेंदु अधिकारी ने अपने ट्विटर पर डाला है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि हम अपने दफ्तरों को मंदिर के समान पवित्र समझते हैं। इसमें मलेच्छों ने प्रवेश कर तोड़फोड़ की है। जल्द ही इसका शुद्धिकरण करने के साथ इसे नए सिरे से बनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को ही शुभेंदु अधिकारी हिंसा पीड़ित भाजपा दफ्तर में जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने उनकी घेराबंदी की थी और कहा था कि उनके जाने से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है जिसके बाद वह नहीं गए थे।