बराकर। 22 वर्षीय बराकर लखियाबाद निवासी अभिनाश बाउरी की कोलकाता के चारु मार्केट में हुई संदिग्ध हत्या मामले में सोमवार को बाउरी समाज के जिला अध्यक्ष समीर बाउरी ने मृतक के परिवार से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतक के माता पिता से युवक की हत्या का निष्पक्ष न्याय दिलाने की बात की। उंन्होने कहा कि बराकर के लखियाबाद स्थित अभिनाश बाउरी की कोलकाता में संदिग्ध हत्या हुई है जो बहुत ही दुख की बात है। हमने इस मामले में कोलकाता चारु थाना के प्रभारी से बीती रात बात की है उंन्होने मुझे इस मामले में पूर्ण जांच का आश्वासन दिया। समीर बाउरी ने कहा कि हम उनके परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे क्योंकि एक माँ के गोद से उनका बेटा चला गया यह बहुत ही दुख की बात है। इस दौरान समीर बाउरी के साथ आल इंडिया बाउरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष गणेश बाउरी भी उपस्थित थे। वहीं स्थानीय लोगो मे किरीटी बाउरी, गौरव बाउरी, जीतू बाउरी, अमर बाउरी काजल बाउरी, सजल बाउरी सहित कई लोग उपस्थित थे।