रानीगंज। रामनवमी के अवसर पर आने वाले 7 अप्रैल को रानीगंज में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी इसे लेकर रानीगंज थाना परिसर में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी सेंट्रल टु ध्रुव दास,एसीपी सेंट्रल टू विमान कुमार मिर्धा,रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा,रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव,वार्ड पार्षद नेहा साव,तथा बिजली विभाग के अधिकारी सहित रानीगंज के 30 अखाड़ा कमेटी के सदस्य और रानीगंज सिटीजंस फोरम जैसे अन्य छह संस्थाएं उपस्थित थे। इस मौके पर शोभायात्रा के मुख्य प्रभारी माणिक वर्मा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा रानीगंज के सर्राफ भवन से निकलेगी उन्होंने बताया कि पूरे रानीगंज की परिक्रमा करने के उपरांत यह शोभायात्रा फिर सर्फ भवन पर आकर समाप्त होगी इस मौके पर उन्होंने रानीगंज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि रामनवमी के पर्व पर प्रशासन के सभी विभागों से उनका अनुरोध है कि इस शोभायात्रा में शामिल लोगों के सहूलियत के लिए पूरा सहयोग करे उन्होंने बताया कि उनको पूरा भरोसा है कि हर साल की तरह साल भी प्रशासन के सभी विभागों से उन्हें पूर्ण सहयोग मिलेगा उन्होंने कहा कि आज के समन्वय बैठक में उपस्थित पुलिस प्रशासन के अलावा बोरो चेयरमैन से उन्होंने अनुरोध किया कि नवरात्रि के 9 दिन रानीगंज में पानी की व्यवस्था को सुचारु रखा जाए इसके साथ ही उन्होंने बिजली अधिकारियों से भी बिजली की आपूर्ति को सुचारू रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से शोभायात्रा को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं इसमें अस्त्रों का उपयोग नहीं करने बच्चों को शोभायात्रा में शामिल न करने डीजे के संयमित इस्तेमाल की बात कही गई है। इस मौके पर ध्रुव दास ने कहा कि 7 तारीख को रामनवमी के अवसर पर जो शोभायात्रा निकाली जाएगी उसमें प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार के इंतजाम किए जाएंगे उन्होंने बताया कि क्योंकि यह शोभायात्रा हर साल निकाली जाती है इसलिए नए तरीके से किसी को भी कुछ कहने की जरूरत नहीं है हर कोई सभी नियमों से वाकिफ है उन्होंने बताया कि किसी भी शोभायात्रा को रोकने की कोई बात प्रशासन की तरफ से नहीं कहीं जा रही है लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि दो शोभायात्राओं के बीच थोड़ा अंतर रहे ताकि शोभायात्रा में शामिल लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके साथ ही उन्होंने कहा की शोभायात्रा में शामिल लोगों को और शोभायात्रा की अखाड़ा कमिटियों को ही यह सुनिश्चित करना होगा की सब कुछ सुचारू ढंग से संपन्न हो क्योंकि प्रशासन इस तरह के धार्मिक और पारंपरिक कार्यक्रमों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है लेकिन अगर स्थिति उस तरह से बनी तो प्रशासन को मजबूरी में हस्तक्षेप करना पड़ता है इसके साथ ही उन्होंने एलइडी लाइट के डिस्प्ले पर भी अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ बंगाल नहीं बंगाल के बाहर भी ऐसे कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई है जिसमें एलइडी लाइट में डिस्प्ले के जरिए कुछ अवांछित चीज़ लिखी गई थी जिससे कि बाद में परेशानी हुई इस पर भी काफी दृढ़ता के साथ नजर रखी जाएगी।