
कोलकाता । अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन, महिला शाखा ने अस्पताल में सेवा कार्य के अंतर्गत अन्तरा साइकेट्रिक हॉस्पिटल एवम् रिहैबिलिटेशन सेंटर, बरईपुर में 4 सोलर प्लांट पैनल लगा कर मानवता की सेवा की । संस्था की चेयरपर्सन सुशीला सिंघानिया, अध्यक्ष पूनम केडिया, ट्रस्टी अरुणा बंसल ने बताया सौर बिजली प्रणाली अधिक किफायती हो गई है । इस बदलाव ने उन परिवारों के लिए दरवाज़े खोल दिए हैं जो कार्बन पदचिह्न को कम करना चाहते हैं और अपने ऊर्जा बिलों पर नियंत्रण रखना चाहते हैं । हमारा मानना है कि सभी को अक्षय ऊर्जा तक पहुंच मिलनी चाहिये । अपने घर के लिए सोलर पैनल लगवाकर, हम एक आसान बिजली आपूर्ति पर स्विच कर सकते हैं जो हानिकारक गैसों का उत्सर्जन नहीं करती है । सोलर पैनल कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकता है, जो सोलर पैनल के 25-30 साल के जीवनकाल में अनेक पेड़ – पौधे लगाने के बराबर है । संस्था की सचिव विनीता झुनझुनवाला, प्रमीणा सुचन्ती, सुजाता जालान, राज गुप्ता, मधु भगत, सविता पाटोदिया, लक्ष्मी खेरिया, कुसुम गोयल, अर्चना गनेड़ीवाल, लता अग्रवाल, सुशीला गनेड़ीवाल, शकुन्तला जाजोदिया एवम् महिला समिति की सदस्याओं का सक्रिय सहयोग रहा ।
