ईद को लेकर जामुड़िया थाने में शांति समिति की बैठक

 

जामुड़िया। ईद को लेकर जामुड़िया थाना के सभागार में सभी धर्मों के लोगो को लेकर आज एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे एसीपी विमान कुमार मिर्धा,सीआई सुशांतो चटर्जी,जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर,श्रीपुर पुलिस फाड़ी इंचार्ज मेहराज अंसारी,चुरुलिया पुलिस फाड़ी इंचार्ज सुशोभन बैनर्जी, केंदा पुलिस फाड़ी इंचार्ज लक्ष्मीनारायण दे, जामुड़िया ट्रफिक प्रभारी सुबीर सेन, एस बैनर्जी, सुब्रतो अधिकारी, शेख शानदार, लतीफा काजी,जयप्रकाश दुकानिया, मृदुल चक्रवर्ती, बैसाखी बाउरी, श्रवणी मंडल,अब्दुल हाउस, सुशिमिता बाउरी,संतोष सिंह, मुसतफिज हसन, मुन्ना खान, सनी चक्रवर्ती, शेख अशरफ के अलावा इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि ईद का त्यौहार आने वाला है यहां पर विभिन्न धर्मो के लोग मिलजुल कर ईद का पर्व मनाते हैं उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार को बनाने के लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा हर त्यौहार को सुचारू ढंग से मनाने के लिए सभी प्रयास करता है और इस बार भी ईद के त्यौहार को मनाने के लिए आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा। सुब्रत अधिकारी कहा कि पानी की काफी जरूरत पड़ती है इसलिए पानी की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *