कोलकाता । पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में पिछले तीन दिनों से अल्पसंख्यक समुदाय के हिंसक प्रदर्शनों पर आखिरकार फुर्फूरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने भी शांति की अपील की है। उन्होंने कहा है कि नूपुर शर्मा ने जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है उसके खिलाफ हिंसा की राजनीति करने पर नबी क्षमा नहीं करेंगे। अपने समर्थकों को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने का आह्वान करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि हिंसा पर हिंसा के जरिए जीत हासिल नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारा मजहब दूसरे धर्मों को भी सम्मान करना सिखाता है। इसके पहले भी नबी पर ऐसी टिप्पणियां हुई हैं लेकिन हिंसा के जरिए हिंसा को नहीं जीता जा सकता। अब्बास ने कहा कि नूपुर शर्मा के टिप्पणी के खिलाफ सैकड़ों मुस्लिम सड़कों पर उतरे हैं और सड़क अवरुद्ध कर रहे हैं। यह स्वीकृत नहीं है। लोगों को कष्ट देना इस्लाम नहीं सिखाता। यह शरीयत की शिक्षा नहीं है। इन प्रदर्शनों का राजनीतिक लाभ दूसरे लोग लेंगे जो आपके बीच घुसकर पत्थर फेकेंगे और मुसलमान बदनाम होंगे।
राज्य पुलिस से अपील करते हुए अब्बास ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी युवा गलत चीजों को सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाए। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है इसलिए हिंसा हो रही है।