आसनसोल (संवाददाता):आसनसोल क्लब सभागार में फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फॉस्बेक्की)की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में नए उभरते व्यवसायी के साथ समाज में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राज्य के मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इनके अलावा फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, एडीडीए के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त सुधीर नीलकंठम, मिशन हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. सत्यजीत बोस, काज़ी नजरूल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. साधन चक्रवर्ती सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके बाद कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को उत्तरीय पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यहां दो विशेष पुरस्कार भी दिए गए एक बंगा रत्न पुरस्कार और दूसरा दक्षिण बांगो रत्न पुरस्कार टेक्नो इंडिया ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सत्यम राय चौधरी को बंगों रत्नों वहीं विशिष्ट समाजसेवी अमरचंद कुंडू को दक्षिण बोंगो रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि एक समय आसनसोल को रूढ़ ऑफ बंगाल कहा जाता था। लेकिन एक एक कर प्राय सभी करखाने बंद हो गए। उन्होने कहा की ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की सरकार बनने के बाद ओद्योगीकरण पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगपतियों को आगे आकर नए नए करखाने लगाने को लेकर प्रयास करना होगा। ममता बनर्जी के नेतृत्व में सरकार तरफ से उनको पुरा सहयोग किया जाएगा। वहीं एडीडीए चेयरमैन तापस बैनर्जी ने भी फॉस्बेक्की को एक ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि सबको साथ मिलकर आसनसोल के पुराने गौरव को वापस लाना होगा । इसके उपरांत 11 जिलों से आए युवा और महिला उद्योगपतियों को सम्मनित किया गया। कुल 44 व्यवसायी एवं उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया।