कोलकाता के 68 वार्ड डेंगू प्रभावित : सर्वे

 

कोलकाता, 25 मार्च । कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के एक हालिया आंतरिक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि निगम क्षेत्र के कुल 144 वार्डों में से 68 वार्ड डेंगू प्रभावित हैं। यह आंकड़ा नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों को शामिल करता है।

केएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि नगर निगम ने अपने सभी वार्डों की मैपिंग कर यह पता लगाया कि किन इलाकों में डेंगू का खतरा अधिक है। सर्वेक्षण के अनुसार, किसी वार्ड में यदि पिछले वर्ष 10 या उससे अधिक लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए, तो उसे हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2024 में केएमसी क्षेत्र में डेंगू के मामलों में बड़ी गिरावट देखी गई। 2023 में जहां 13 हजार 926 लोग डेंगू से संक्रमित हुए थे, वहीं 2024 में यह संख्या घटकर एक हजार 316 रह गई। इस वर्ष के पहले तीन महीनों में केवल 45 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह सुधार पिछले साल की गई विशेष रोकथाम पहलों के कारण हुआ, जिनमें पानी जमाव रोकने के लिए विशेष अभियान, फॉगिंग मशीनों के जरिए रसायन छिड़काव और लापरवाह मकान मालिकों पर जुर्माना शामिल था।

इस साल नगर निगम और अधिक सतर्कता बरतेगा और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। सबसे पहले, डेंगू फैलने के लिए जिम्मेदार पाए गए मकान मालिकों और हाउसिंग सोसाइटी प्रबंधन को नोटिस जारी किए जाएंगे। यदि इसके बावजूद लापरवाही जारी रही, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, जिसके लिए केएमसी कोलकाता पुलिस की मदद लेगा।

पिछले साल विपक्षी दल भाजपा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कोलकाता सहित पूरे राज्य में डेंगू के वास्तविक आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?